*सादर जय माता जी*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*भजन भरोसो अम तणो,*
*खोळे रमवा आई,*
*ब्रह्म आखु नमणु करे,*
*वंदे सोनबाई*
_कवि- आरव_
समस्त चारण गढवी समाज बन्धुओ को सुचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि जगदम्बा आई *श्री सोनबाई माँ के आशीर्वाद और जोगमाया की प्रेरणा से* दिनांक *26-01-2019, शनिवार* के पावन दिवस पर जहाँ परम् परमेश्वरी आई श्री सोनबाई माँ बिराजमान है उस पावन धरा *मढ़डा* में एक भव्य *चारण शक्ति दर्शन* का सुनहरा आयोजन *THE BHAJANANANDI FOUNDATION* द्वारा किया जा रहा है , जिसमे विशाल व भव्य समागम समारोह की तैयारी अभी से ही पूरी टीम बखूबी के साथ करने जा रही है, इस कार्यक्रम के अनुसंधान में *समूह लग्न* का आयोजन भी किया गया है। साक्षात जगत जननी जगदम्बा आई श्री सोनबाई के सानिध्य में लग्नग्रंथि में जुड़ना भी जीवन का सौभाग्यपूर्ण अवसर है, तो चारण समाज और चारण समाज के तेरह कटोरी (तांसलि) के भाती समाज इस समूह लग्न में हिस्सा ले सकते हैं।
👉🏻 *समूह लग्न के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।*
*जतना री जाजम ढाळ मिनख,*
*थारो उपकार भूले कोनी।*
*अधमरियो जीवन अपनाले,*
*ऐहड़ो उपकार दूजो कोनी॥*
इसलिए मेरा स्वजातीय समाज के सभी बन्धुओ से निवेदन है कि आप इस पुनीत कार्य मे स्वेच्छा से आगे पधारकर अपनी समर्पित प्रतिबद्धता सुनिश्चित करे । बन्धुओ यदि आप इन मासुम व संघर्षरत बेटियों के लिए समर्पित मनोभावो से कुछ करेगे तो मॉ भगवती आपको दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की देगी !
_*बन्धुओ यदि आपको सहयोग व प्रोत्साहन मिला तो यह कार्यक्रम न केवल विधवा बहनो के नीरस व अर्थहीन जीवन मे रोशनी की किरण लाएगा बल्कि समाज के लिए जागृति भरा एक सन्देश भी होगा*_
*इस इतिहासिक कार्यक्रम में अपनी चारणी कला व संस्कृति को भी निरंतर जीवित रखने के लिए निर्णय लिए जायेगे।*
👉🏻 *इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरी दुनिया मे एक ही सन्देश जाना चाहिए की चारण क्या है।*
👉🏻 *आई श्री सोनबाई मा के सक्ति के परिचय से सबको रूबरू करवाना।*
👉🏻 *एक प्रण व्यशन मुक्त समाज के निर्माण का*
👉🏻 *अनन्त काल से चारणों का क्या योगदान रहा वो इस जगत को बताना।*
👉🏻 *चारण माताओ व साहित्य के धनी कवि व कलमकारो का सम्मान।*
👉🏻 *नव चयनित युवाओ का प्रोत्साहन व सामाजिक सम्मान।*
👉🏻 *इस पुनीत महोत्सव पर भजनग्रंथ का विमोचन भी किया जाएगा।* आप सभी बन्धुओ से पुन: करबद्ध निवेदन कि समाज के इस पुनीत व नवाचारी महोत्सव मे अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करा फाउंडेशन टीम को प्रोत्साहित करे।
*✍पालूभाई भजनानंदी का सब को जय हो संतवाणी*
*जय माताजी*
*◆निमंत्रक-* _द. भजनानंदी फाउंडेशन व मढ़ड़ा ग्रामजन_
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें