.

"जय माताजी मारा आ ब्लॉगमां आपणु स्वागत छे मुलाक़ात बदल आपनो आभार "
आ ब्लोगमां चारणी साहित्यने लगती माहिती मळी रहे ते माटे नानकडो प्रयास करेल छे.

આઈશ્રી સોનલ મા જન્મ શતાબ્દી મહોત્સવ તારીખ ૧૧/૧૨/૧૩ જાન્યુઆરી-૨૦૨૪ સ્થળ – આઈશ્રી સોનલ ધામ, મઢડા તા.કેશોદ જી. જુનાગઢ.

Sponsored Ads

Sponsored Ads

.

Notice Board


Sponsored Ads

11 जून 2017

आज मीठी लगे है सोनल आई रे

🌹 "जय सोनल मा"🌹

राग:(अरे जारे हट नटखट ना खोल मेरा घुंघट )
फिल्म: नवरंग का गाना

हे जी आई करु अरजी
जेसी हो तेरी मरजी।
मेतो लीवु भर भर के
फुल की थाली रे।
मुजे मीठी लगे है सोनल आई रे ।

आया दुज(बीज) का त्यौहार
उडे रंग कि बौछार।
तु है मात मेरी आज मढडा
वाली रे।
आज मीठी लगे है सोनल आई रे ।

हे जी आई करु अरजी---

हो हो हो आज धरती है लाल ।
आज अंबर भी लाल।
आई के आंगन मे खुशीया अपार।

आया  दुज(बीज)का त्यौहार
उडे रंग की बौछार
तु है मात मेरी आज मढडा
वाली रे।
मुजे मीठी लागे है सोनल आई रे ।

हे जी आई करु अरजी---

हो हो हो लाओ परसाद लाओ फुलो का हार
आई के चरणो मे दिपक कि हार ।
आया बीज का त्यौहार उडे रंग की बौछार
तु है मात मेरी आज मढडा वाली रे।
आज मीठी लगे है सोनल आई रे ।

हे जी आई करु अरजी---

हो हो हो बाजे जालर जणकार  बाजे  ढोलक ओर ताश
रास रचे है सब नारी ओर नार ।
आया दुज(बीज) का त्यौहार उडे रंग की बौछार।
तु है मात मेरी आज मढडा वाली रे।
आज मीठी लगे है सोनल आई रे ।

हे जी आई करु अरजी जेसी हो तेरी मरजी।
मे तो लावु भर भर के फुल की थाली रे।
मुजे मीठी लगे है सोनल आई रे ।
मुजे मीठी लगे है सोनल आई रे ।

जय माताजी

रचयता : माया बेन गढवी
राजकोट, जसदन

।।भुल चुक सुधारवी ।।🙏🏻

कोई टिप्पणी नहीं:

Sponsored Ads

ADVT

ADVT