.

"जय माताजी मारा आ ब्लॉगमां आपणु स्वागत छे मुलाक़ात बदल आपनो आभार "
आ ब्लोगमां चारणी साहित्यने लगती माहिती मळी रहे ते माटे नानकडो प्रयास करेल छे.

આઈશ્રી સોનલ મા જન્મ શતાબ્દી મહોત્સવ તારીખ ૧૧/૧૨/૧૩ જાન્યુઆરી-૨૦૨૪ સ્થળ – આઈશ્રી સોનલ ધામ, મઢડા તા.કેશોદ જી. જુનાગઢ.

Sponsored Ads

Sponsored Ads

.

Notice Board


Sponsored Ads

30 जनवरी 2018

19 वां वार्षिक महोत्सव एवं प्रतिभा सन्मान समारोह

19 वां वार्षिक महोत्सव एवं प्रतिभा सन्मान समारोह
     *सगत लूंग मां धामं का 19 वाँ मेला व प्रतिभा सम्मान समारोह आई श्री देवल माताजी (सवनी-वेरावळ जि. सोमनाथ) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ*
  29 जनवरी की भव्य शोभायात्रा का प्रारम्भ आई देवल मां जैसे ही रथ में विराजमान हुए उसी क्षण तीन चीलों के रूप में मां हिंगलाज मां हीरा माता तथा मां हरिया माता ने दर्शन देकर लूंग मां की शोभायात्रा को रवाना किया ततपशचात शोभा यात्रा गांव की मुख्य गलियों से रवाना हुई जगह जगह सभी समाजो द्बार स्वागत द्वार लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया शोभायात्रा में मां के भक्त पूरे रास्ते झुमते हुए नाचते हुए चले
   शोभायात्रा का मुख्य पड़ाव करणी माता मंदिर रहा जहां पर आदरणीय शिवदत्त सा अखवी द्वारा सभी श्रद्धालुओ हेतु पेयजल एवं कोल्ड्रिंक्स(फ्रूटी )की बेहतरीन व्यवस्था कर रखी थी करणी माता मंदिर पर महिला/ मातृशक्तियो ने  चिरजाओ पर नृत्य कर भक्ति रंग में झूमते रहे
      
रात्री की भव्य चिरजा रात्रि कार्यक्रम में पधारे हुए चिरजा गायको ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी आदरणीय नारायण सा हरलाया ,राजवीर सा बैह चारणान गणपत जी सांगड शंकर जी चौहान व आवड दान सा दईपड़ा ने उम्दा प्रस्तुति दी
     
कार्यक्रम में चार चांद लगाने का कार्य उगमदान जी सांगड एवम अभिषेक गढवी परेश गढवी व नागदान गढवी ने किया इन बन्धुओ की प्रस्तुति ने मां के भक्तों को झूमने हेतु मजबूर कर ही दिया
    गजब की प्रस्तुति उगमदान सा व अभिषेक गढवी साहब की सगत लूंग मां का आशीर्वाद बना रहे व सरस्वती मुख से निर्झर की भांति अविरल बहती रहे
    
*मां देवल आई के सानिध्य में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की शरुआत हुई जिसमें दिप प्रज्वल्लन का शौभाग्य निकिता चारण मेरोप डूँगरपुर को मिला समाज की 240 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया*
     शाम 4 बजे गौपालन मंत्री श्री ओटाराम जी देवासी द्वारा अपने निजी फंड से बनाये गए द्वार का लोकार्पण किया गया
  सगत लूंग मां सेवा संस्थान द्वारा मेले के लाभार्थी आदरणीय शिवदत्त सा का बहुमान किया गया आदरणीय शिवदत्त सा द्वारा की गयी इस नेक सामाजिक कार्य हेतु संस्थान आपका ह्रदय की गहराइयों से अभिनन्दन व आभार प्रकट करता है सगत लूंग मां आपने साजा ताजा अने स्वस्थ रखे
   *आई देवल मां के प्रवचनों ने गागर में सागर भर दिया हर कोई ने मां के आशीर्वचन एकटक होकर सुने गजब की ओजस्विता व वाणी व सम्मान प्राप्त बन्धुओ को सन्देश देकर निम्न चारण वर्ग को सम्बल प्रदान करने का संदेश दिया*
    दूर दूर से पधारे जुडिया ट्रष्ट से लक्ष्मण दान सा ,हिंगलाज सा,CVP से नारायण सा तोलेसर ,केसरीसिंह बारहट सेवा संस्थान से भवानीसिंह जी कविया सोनल युवक मण्डल से जे डी गढवी साहब,कवि राजन साहब,अक्षयदान सा भादरेश मोहन दान सा कोड़ा, सुलतानसिंह जी देवल उदयपुर विष्णुप्रताप सा उदयपुर महेंद्रसिंह जी भादा जब्बरसिंह जी मेरोप,कानदान सा खारी जोधपुर हरिसिंह सा भाटेलाई आवड़ सा कोटड़ा ,बी डी चारण साहब बालोतरा शंकरदान सा देशनोक वेनिदान सा गोमेई,रणजीत सा सांगड,किशोर सा बलाऊ प्रवीण सा vagundi तथा प्रवीण सा राप ड़ समेत कई समाजबंधुओं का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग रहा जिसके लिए सगत लूंग मां सेवा संस्थान आपका सदैव आभारी रहेगा
    मां के धाम में पधारने वाले बन्धुओ एवम मातृशक्तियो को कोई असुविधा हुई हो तो सगत लूंग मां सेवा संस्थान माफी चाहता है  जिला सिरोही चारण समाज की सम्पूर्ण कार्यकारिणी का भी सहयोग हेतु सगत लूंग मां सेवा संस्थान आभार प्रकट करता है ग्राम वलदरा के बुजुर्गों को भी संस्थान वन्दन करता है कि उनका मार्गदर्शन निरन्तर मिलता रहे
    
मेरे युवा बन्धुओ की मेहनत व हिम्मत से निरन्तर कार्य सफल हो रहे है सगत लूंग मां सेवा संस्थान वलदरा के सभी साथियों का भी आभार व वन्दन करता हूँ कि उन्होंने इस कार्यक्रम हेतु दिन रात एक कर दी जिससे कार्यक्रम सफल हुआ सगत लुंग मां ऐसा ही भाईचारा सदैव बनाये रखे

नरपतसिंह आशिया
सेवक
सगत लूंग मां सेवा संस्थान वलदरा जिला सिरोही राज






कोई टिप्पणी नहीं:

Sponsored Ads

ADVT

ADVT