.

"जय माताजी मारा आ ब्लॉगमां आपणु स्वागत छे मुलाक़ात बदल आपनो आभार "
आ ब्लोगमां चारणी साहित्यने लगती माहिती मळी रहे ते माटे नानकडो प्रयास करेल छे.

Sponsored Ads

Sponsored Ads

.

Notice Board


Sponsored Ads

19 सितंबर 2019

देखता हूं देव गढवी

जिधर देखता हूं उधर मैं ही मैं हूं
साहिल पर रहकर लहर देखता हूं

तूं सोचता हो ग़र,माज़ी को मेरे
में बिखरा हुआ सा,कल देखता हूँ

बना लूँ कहीँ आशियाना मगर मैं
नफरतों में डूबा ये शहर देखता हूँ

कहीं हसरतें,कहीं ख्वाहिशें और
कहीं पर है रोता,चमन देखता हूँ

तुझे दिखती है,खूबसूरत सी झीलें
मैं पानी में छुपता भंवर देखता हूँ

यकीं मान'देव',मुस्करा ना सकोगे
ग़र तुम देखलो गे,जो मैं देखता हूँ

✍🏻देव गढवी
नानाकपाया-मुंद्रा
       कच्छ

कोई टिप्पणी नहीं:

Sponsored Ads

ADVT

ADVT