.

"जय माताजी मारा आ ब्लॉगमां आपणु स्वागत छे मुलाक़ात बदल आपनो आभार "
आ ब्लोगमां चारणी साहित्यने लगती माहिती मळी रहे ते माटे नानकडो प्रयास करेल छे.

Sponsored Ads

Sponsored Ads

.

Notice Board


Sponsored Ads

2 दिसंबर 2018

सोनल युवक मंडळ पालनपुर खाते चारण समाजना उमेदवारो माटे व्यवस्था करवामां आवेल

चारण समाज के दूर दूर से परीक्षार्थी पालनपुर आये है ।

जिनके लिये रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था पालनपुर सोनल युवक मंडल के अध्यक्ष श्री दिनेश जी गढ़वी (बनासकांठा कोंग्रेस प्रमुख) एवं श्री जे. डी. गढ़वी तथा उनकी टीम द्वारा की गई है गुजरात पुलिस परिक्षा में शामिल २०० अभ्यर्थियों के लिए सोनल युवक मंडल पालनपुर द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। आज होने वाली परीक्षा में अलग अलग जगहों से लगभग दो सौ छात्र व बीस छात्राएं परिक्षा‌ देने आए थे। उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था करके सोनल युवक मंडल द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया गया। स्वर्गीय बी के गढ़वी साहब, व स्वर्गीय मुकेश गढ़वी की दूरदृष्टी से निर्मित कृष्ण मोहन चारण छात्रावास में यह नेक समाज सेवा का कार्य हुआ। जहां पर सभी अभ्यर्थियों को सुविधाएं प्रदान की गई। सोनल युवक मंडल पालनपुर का कोटी कोटी वंदन। सभी युवाओं को माताजी सफलता प्रदान करें।‌


जे.डी. गढवी साहेब अने आपनी समग्र टीम नी महेनत ने वंदन
पोतानो अमूल्य समय काढी 200 जेटला उमेदवारो माटे बहु ज सारी व्यवस्था करवामां आवेल
हु कच्छना सर्वे उमेदवारो वती समग्र टीम अने खास जे.डी. गढवी साहेब नुं आभार मानु छू

संगठन ऐज शकित 


कोई टिप्पणी नहीं:

Sponsored Ads

ADVT

ADVT