।।मारवाड़ प्रान्तीय चारण सम्मेलन।।
(नांदिया नगरे गंगा प्रसादी)
दिनाक- 08 व 09 जून 2019
शनिवार शाम व रविवार
हमारे परिवार के भाई आदरणीय मुरारदानजी वर्णसूर्य जो पिछले करीब आठ माह से मात्र एक गिलास दूध-जूस पर अनवरत तपस्या में लीन है जिनके एक करोड़ मातेश्वरी के जप पूर्ण होने एवं इनकी माताजी व हमारे भादावत कुल की परम श्रद्धेय आदरणीय ज्ञान कंवरजी देथी जोड़ायत स्व. आईदानजी अपनी चारधाम यात्रा व मां गंगाजी के दर्शन करके पधारे हैं इस उपलक्ष में भव्य चारण सम्मेलन व गंगा प्रसादी का आयोजन रखा हैं जिसमे 08 जून की शाम को हमारे देवकुल की परम पूजनीया मातेश्वरी "आई देवल मां" के द्वारा यज्ञ करवाकर साधना कक्ष का द्वार सील लोक खोला जाएगा जहां मातेश्वरी के दर्शन लाभ लेने आप सभी को करबद्ध सादर निमन्त्रण।
जहां हमारी दैवीय शक्ति स्वरूपा परम् पूजनीया प्रातः वन्दनीया मातेश्वरी अन्नदाता सुआबाईसा, आई देवल मां, आई प्रकाश बाईसा व आई मनहर बाईसा के श्रीमुख से आशीर्वाद लाभ हमे मिलेगा।
आयोजन विशेष :-
दिनांक 08जून की शाम को सभी का स्वागत- जहां रात्रि "भव्य जागरण "डायरा"
दिनांक 09जून को दिन में मातेश्वरी आशीर्वचन व समाज अतिथिजनों का मार्गदर्शन व विचार गोष्ठी व राजनीतिक अतिथि सत्कार उद्बोधन एवं समाज रत्न सम्मान समारोह।
हार्दिक सादर निवेदक:- आपकी राह में पलक पावड़े बिछाकर खड़े:- समस्त भादावत वर्णसूर्य चारण परिवार,
ठि.- नांदिया, तह-बागोड़ा, जि-जालोर (राजस्थान)
विशेष आग्रह
मुरारदान वर्णसूर्य
मुख्य सेवक चालकनेशी मढ़ चालकना
मो.-
9982779187, 9828869009,
8769303992, 9549262895
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें