.

"जय माताजी मारा आ ब्लॉगमां आपणु स्वागत छे मुलाक़ात बदल आपनो आभार "
आ ब्लोगमां चारणी साहित्यने लगती माहिती मळी रहे ते माटे नानकडो प्रयास करेल छे.

Sponsored Ads

Sponsored Ads

.

Notice Board


Sponsored Ads

30 जुलाई 2017

चारण सम्मेलन का मोल तब होगा डॉ प्रेम दान भारतीय चारण (गाडण )

चारण सम्मेलन  का मोल तब होगा डॉ प्रेम दान  भारतीय चारण (गाडण )
हर चारण के हाथ सुधार का गंगाजल होगा
तब चारण सम्मेलन को बुलाना सफल होगा

न कोई बड़ा न कोई छोटा न नेता न लड़ाई होगी
कुरीतियों के खिलाफ हर चारण की चढ़ाई होगी

हर चारण युवा के साथ जाति का संबल होगा
तब ही चारण सम्मेलन   बुलाना सफल होगा 1      

जब हर चारण की  पीड़ा का इलाज होगा
जब हर चारण विधवा के घर अनाज होगा

चारण का चारण का हर जगह जब बल होगा
तब चारण सम्मेलन को बुलाना सफल होगा 2

बिना टिका सम्मेलनों में ही जब सगाइयाँ होगी
बेटियों का सम्मान सुखी सब ठकुरानिया होगी

सुधारों के नाम पर न कपट न कोई छल होगा
तब चारण सम्मेलन को   बुलाना सफल होगा 3

मृत्युभोज ,विवाह में दौलत का न दिखावा होगा
सभी खींचे चले आएंगे चारण न बुलावा  होगा

चारणाचार का संम्मान मंचों से पल पल होगा
तब चारण सम्मेलन   को बुलाना सफल होगा 4

न पद की महामारी होगी न कोई विवाद होगा
सुधारों की चर्चा होगी निर्दोष जब संवाद होगा

मंचों पे न धन  न पद न ओकात का बल होगा
तब चारण सम्मेलन को  बुलाना सफल होगा 5

नई पीढ़ी को नए विचारों को जब निमंत्रण होगा
न भेदभाव न राजनीती मंच  इनसे  स्वतंत्र होगा

सटीक निर्णय होंगे न आस्वास्नो का जंगल होगा
तब चारण सम्मेलन को   बुलाना सफल होगा 6

समृध्द होंगे  चारण  न लाचार चारणाचार होगा
शक्ति की उपासना होगी घरों में  शिष्टाचार होगा

न टीके की निशर्म मांग न दहेज दलदल होगा
तब चारण सम्मेलन  को बुलाना सफल होगा 7

 डॉ प्रेम दान  भारतीय चारण (गाडण )
गाँव धाणदा 
जिला पाली राजस्थान
सम्पर्क
9925606095

कोई टिप्पणी नहीं:

Sponsored Ads

ADVT

ADVT