सगत लूँग माँ धाम वलदरा
19वा वार्षिकोत्सव एवं चारण प्रतिभा सम्मान आयोजन
सगत लूँग माँ धाम वलदरा में दिनाँक 29 जनवरी 2018,सोमवार तदनुसार तिथि माघ शुक्ल त्रयोदशी के दिन भव्य चिरजा व् राति जोगा कार्यक्रम एवं 30जनवरी 2018 को प्रातः प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, हिंगलाज माता मंदिर ,धाम वलदरा के 19 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर होने जा रहा है
सगत लूँग माँ धाम वलदरा द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी चारण समाज की प्रतिभाओं का सम्मान इन श्रेणियों में किया जाएगा
(1) शैक्षणिक सत्र 2016-17में कक्षा 9 ,10 ,11,12 स्नातक ,स्नातकोत्तर अथवा किसी भी अन्य डिग्री डिप्लोमा में 70 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ।
(2) आर पी एस सी/यू पी एस सी/एस एस सी या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर जनवरी 2017 से दिसंबर 2017तक नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थी ।
(3) राज्य,राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र विशेष में विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए व्यक्ति ।
पुरूस्कार प्राप्ति हेतु स्वयं का उपस्थित होना एवं ओरिजनल मार्क शीट साथ लाना अनिवार्य है ।
पुरूस्कार के लिए *पंजीयन* हेतु कृपया एक *पासपोर्ट साइज़ फोटो, नाम-पता विवरण एवं मार्क शीट अथवा नियुक्ति पत्र की प्रतिलिपि दिनांक 21 जनवरी 2018*से पूर्व निम्न पते पर भिजवावे ।
हिंगलाज धाम वलदरा
वाया कालन्द्री
जिला सिरोही
राजस्थान 307802
अथवा e mail करें neerajarha@gmail.com
अन्य जानकारी हेतु सम्पर्क करावे
नरपतसिंह आशिया 8003993029
डूंगरसिंह आशिया 9982107507
राजेन्द्रसिंह आढा 9414428155
नरेन्द्रसिंह आशिया 7014385830
नीरज आढा 9414428529
आवडदान सा BDO 9982945244
प्रतिभा सम्मान समारोह से सम्बन्धी पत्रादि निर्धारित तिथि तक व्यक्तिशः निम्न अधिकृत बन्धुओ को भी जमा करवाये जा सकते है
1 उदयपुर सम्भाग हेतु चारणाचार कार्यालय उदयपुर
सुल्तानसिंह देवल 7737095071 महेंद्रसिंह भादा 9782439971
2 बालोतरा एवम बाड़मेर हेतु बी डी चारण साहब झणकली हाल बालोतरा 9983307671
3 अजमेर व ब्यावर हेतु भवनीप्रताप सा आशिया 9929603789
4 जैसलमेर हेतु रणजीतसिंह सा सांगड 9828823721
5 जालौर व सिरोही हेतु सगत लुंग मां सेवा संस्थान वलदरा
श्री हरिसिंह सा 9928983637
श्री मोरारदान 9549192516
6 बनासकांठा एव गुजरात हेतु जे डी गढवी साहब 9426704475
7 जोधपुर हेतु नारायणसिंह तोलेसर साहब 9414602225
8 जयपुर जिले हेतु गोरवसिंह सिंहढायच सूरतपुरा 9828860987
इन सभी समाजबंधुओं के पास आप व्यक्तिगत डॉक्यूमेंट दे सकते है
जय जोगमाया री सा
जय सगत लूँग माँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें