अनुरोध
------------
कश्मीर को बचाने, सरकार, आप जागो,
आतंक को भगाने, सरकार, आप जागो ।
आतंकियों के डर से जो हो चुके पलायन,
उनको वहीं बसाने, सरकार, आप जागो ।
कश्मीर हो या कच्छ हो, भारतके दुश्मनोंका,
नामो निशां मिटाने, सरकार, आप जागो ।
देखो, अभी न हो तो, फिर तो कभी न होगा,
छप्पनका सीना ताने, सरकार,आप जागो ।
कश्मीर के लिए जो पहले कभी किये थे,
वादे सभी निभाने, सरकार, आप जागो ।
जो भी किया भरोसा, अब टूटने लगा है,
थोड़ा यकीं दिलाने, सरकार, आप जागो ।
ऐसे नहीं चलेगा, कुछ तो जनाब करना,
सरकार फिर बनाने, सरकार, आप जागो ।
फौजी शहीद होते, उनकी शहादतों पर,
दो बूंद ही बहाने, सरकार, आप जागो ।
आक्रोश फैलता है, जनता पुकारती है,
इस आग को बुझाने, सरकार, आप जागो ।
दे दो अभी इजाजत, इस देश के बलों को,
फिर हौसला बढ़ाने, सरकार, आप जागो ।
फिरसे अमन बनाकर, रंगीन घाटियों के,
इस मुल्क को सजाने,सरकार,आप जागो ।
मै 'पुष्प ' एक शायर, अनुरोध कर रहा हुं,
शम्मा नई जलाने, सरकार, आप जागो ।
--- पबु गढवी 'पुष्प '
भुज -कच्छ
Mobile :9825857394
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें