.

"जय माताजी मारा आ ब्लॉगमां आपणु स्वागत छे मुलाक़ात बदल आपनो आभार "
आ ब्लोगमां चारणी साहित्यने लगती माहिती मळी रहे ते माटे नानकडो प्रयास करेल छे.

Sponsored Ads

Sponsored Ads

.

Notice Board


Sponsored Ads

31 मार्च 2019

आदिशक्ति श्री हिंगलाज स्वरूपा श्री सैणल जयंती महोत्सव 2019

*🚩आदिशक्ति श्री हिंगलाज स्वरूपा श्री सैणल जयंती महोत्सव 2019🚩

🌹 *हिरदे बसो हिंगळाज*🌷
🌼 *साम्प्रत विराजो सैणला ।* 🌻
🌺 *गणनायक गणराज*🌸
🥀 *उच्छब पैला आवजो ।।* 💐

जय हिंगलाज सम्मानित देवियों और सज्जनों ! यह हम सबका परम सौभाग्य है कि हम सभी इस वर्ष भी मां सैणी जन्मोत्सव के दो दिवसीय विराट आयोजन में सहभागी व दिव्य दर्शन लाभार्थी बनने जा रहे हैं ।

स्थान- *श्री सैणल धाम जुढिया,पं स बालेसर,जिलाजोधपुर( राजस्थान)*

तिथि- *दिनांक 12-13 अप्रेल 2019,तदनुसार शुक्र - शनि,चैत्र शुक्ला सप्तमी -अष्टमी,वि सं २०७६*

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हमें चारण संस्कृति के तीनों आयाम- *सगत परम्परा, संत परम्परा और साहित्य परम्परा* के साक्षात दर्शन होंगे ।

 *अन्नदाता सगत सुवाबाईसा और परम पुज्य तपोनिष्ठ संत शिरोमणी नारायण दास जी महाराज( रूंखड़िया बालाजी धाम,नेरवा)* के दिव्य आलोक में सुसज्जित इस कार्यक्रम के पहले दिन 

दिनांक *12.04.2019* सप्तमी
---------------------------------------- 

1.महाआरती-             सायं 7.15 बजे

2.सामुहिक देवियाण पाठ-सायं 8 बजे

3. दीवटमाळ( सोनथळी पर)-  रात  8.15 बजे 

4. कलाकारों व विद्वजनों का सम्मान  -रात  8.30 बजे

5.महाप्रसादी- रात्रि 9.00 बजे से

6.चिरजा व डायरा कार्यक्रम- रात्रि 9.30से रात्रिपर्यन्त ।

दिनांक - *13.04.2019* अष्टमी
--------------------------------

1.मंगलाआरती.   - ऊषाकाल 5.15 बजे

2.हवन -          प्रात: मुहुर्त अनुसार

3.भव्य शोभायात्रा - प्रात: 8.15 बजे 

4.प्रतिभा-भामाशाह सम्मान समारोह -   प्रात:  10 बजे

5.  अमृतमय आशीर्वचन - प्रात: 10.30
( अन्नदाता व संत शिरोमणी के मुखारविंद से ) 

6.महाप्रसादी -  11.30 बजे से ।

*(इस वर्ष महाप्रसादी के लाभार्थी मूलत: जुढिया ,हाल दावनगिरी ( कर्नाटक) के सेठ*    *श्री मगराज,तेजमल,सुमेरमल,*
*जोरावरमल,राजेंद्रकुमार,अमरावचंद चोरड़िया,बेटा - पोता सेठ श्री हस्तीमल जी होंगे)* 

नोट-
1. *प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु गत शैक्षणिक सत्र 2017-18 में कक्षा दसवी और बारहवीं ( बोर्ड परीक्षा) में न्यूनतम 75% या अधिक प्राप्तांक तथा  स्नातक,स्नातकोत्तर , डिप्लोमा( तकनीकी ,चिकित्सा, शिक्षा, प्रबंधन व अन्य) में गत सत्र में न्यूनतम 60% या अधिक प्राप्तांक ( तथा स्वर्ण पदक विजेता)वाले आशार्थी ही पात्र होंगे ।*

2. *प्रतिभा सम्मान समारोह में आशार्थी चयन में आयोजन समिति,श्री सैणलाराय सेवा संस्थान,जुढिया का निर्णय अंतिम तथा सर्वमान्य होगा ।*

3. *माताओं - बहिनों के रुकने,ठहरने,भोजन, स्नानादि की  अलग से उचित व्यवस्था रहेगी ।*

4. *इस बार चिरजा के सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों के साथ डायरा गायन के कलाकारों की प्रस्तुति खास होगी ।*

5.जन्मोत्सव मेले का विशेष आकर्षण *जसोल की विश्व प्रसिद्ध आंगी गेर* होगी जो शोभायात्रा के आगे आगे सोनथली तक चलेगी ।

6. प्रतिभा सम्मान समारोह के योग्य आशार्थी अपनी *अंकतालिका मय आई डी प्रूफ दिनांक 8 अप्रेल 2019 की शाम तक अग्रांकित व्हाट्सअप नंबरों पर* अनिवार्यत: प्रेषित कर दें , क्योंकि उसके बाद भेजी गई अभ्यर्थनाओं पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा -

1., लक्ष्मणदान नेरवा-94147-22543
2.हिंगलाजदान भाटेलाई- 94606-49050.
3 जीवराजसिंह जुढिया- 95499-55406.
4.नारायणसिंह तोलेसर- 94146-02225.

 तो पधारिए इस देवीय आयोजन में ।  खुद भी आइए,रिश्तेदारों को भी लाइए तथा इस्ट मित्रों को भी आमन्त्रित कीजिए ।
क्योंकि चारण,चारणत्व और चारणाचार के आस्तित्व की रक्षा ऐसे आयोजनों में मन-वचन -कर्म से हाजिर होने से ही संभव है ।

 चारण समाज के इस महाकुंभ में आपके  शुभागमन की प्रतीक्षा में
- नारायण सिंह तोलेसर
श्री सैणलाराय सेवा संस्थान,जुढिया ।
( कृपया इस पोस्ट को यथावत ही ( बिना छेड़ -छाड़ के) सभी स्वजातीय व अन्य ग्रुपों में शेयर करके अपने सामाजिक कर्तव्य को पूरा  कीजिए ।
🙏🏻🌷🙏🏻🌹🙏🏻🌻🙏🏻🌺🙏🏻🌼🙏🏻

कोई टिप्पणी नहीं:

Sponsored Ads

ADVT

ADVT