सभी कविगण को में धर्मदीप नरेला
" पिंगल जन्ममहोत्सव 2"
के पवित्र दिन पे हाज़िर होके चारणी एवम् डिंगल की धरोहर आज भी मजबूत होने की पुष्टि करने का अनुरोध
करता हु ।
इस प्रसंग के साथ श्री पिंगलशीभाई पातभाई नरेला के जन्म को 159 साल पुरे होंगे ।
इस प्रसंग को खास कर वर्तमान युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया हे ।
हमारे सबके चहिते
श्री जोगीदान गढ़वी(चडीया) और उनकी चयनित टीम कवी संमेलन करेंगे,
साथ ही चारणी भाषा को आज की पीढ़ी समज पाये इस कारन हेतु शब्दकोष एवम् मोबाइल एप्लीकेशन बनाने की घोषणा करेंगे ।
गढ़वी विथ गिटार की मिसाल कायम करके नयी पीढ़ी को प्रेरित करने वाले युवा कलाकार
श्री जिगरदान गढ़वी अपने प्रतिभा दिखाएंगे।
उपस्थित होंगे,
श्री रघुवीर कुंचाला अपने सुरो से समां बांधेंगे ।
श्री मिलिंद गढ़वी जो की युवा शिष्ट कवी के तौर पे सर्व स्वीकृत हे ।
श्री धीरूभाई सरवैया साहित्य एवम् सर्व मानित हाश्य कलाकार ।
19 प्रिंट मीडिआ
11 टीवी चेनल्स
समाज एवम् ग्नाति विशेशयज्ञ।
आप सर्व राजस्थान एवम् गुजरात कवी गण की उपस्थिति हमारे लिए आदर दायीं होगी।
तारीख :- 10-10-2015
सरनामुं :- भावनगर पींगळसी बापुना निवास्थाने
हमारा निमंत्रण स्वीकार करे।
धर्मदीप नरेला
8530809108
9727670007
पोस्ट बाय :- www.charanisahity.in
🌹🌻 वंदे सोनल मातरम् 🌹🌻
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें