.

"जय माताजी मारा आ ब्लॉगमां आपणु स्वागत छे मुलाक़ात बदल आपनो आभार "
आ ब्लोगमां चारणी साहित्यने लगती माहिती मळी रहे ते माटे नानकडो प्रयास करेल छे.

Sponsored Ads

Sponsored Ads

.

Notice Board


Sponsored Ads

20 जून 2016

सी.आई.टी.ओ



आप सभी को सहर्ष सूचित किया जाता है की CiTO की  10 th जुलाइ 2016 को एक वर्ष की सफल यात्रा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इस संगोष्ठी मे श्री संजय गाडन जो गुजरात सरकार के साइन्स एंड टेक्नालजी डिपार्टमेंट के हेड है और जिनका  गुजरात सरकार की IT स्टार्ट अप पॉलिसी के निर्माण मे मुख्य योगदान रहा है उन्होने इस भव्य समारोह मे वक्ता के रूप मे उपस्थित रहने के लिए सहमति दी है. श्री राजेश बारहट जो गुजरात सरकार के उध्योग कार्यालय मे Dy. Commissioner  के पद पर है उन्होने भी वक्ता के रूप मे उपस्थित रहने की सन्मति दी है.
इस संगोष्ठी मे श्री डोसाभाई गढवी एवं श्री हरीरामभाई गढवी जो खुद की मेहनत, लगन एवं साहस से सफल उद्योगपति बने है उन दोनो महनुभवो का CiTO द्वारा सन्मानित किया जाएगा.
*संगोष्ठी का स्थान : अहमदाबाद.  समय : 10/07/2016*
सभी इंजिनियरिंग ग्रॅजुयेट जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है एवं CiTO के सभी मेम्बेर्स को इस संगोष्ठी मे उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया जाता है.
श्री विक्रम साउ, जो CiTO के उपाध्यक्ष है  उनके पिताश्री स्वर्गीय श्री डोसलभाई साउ  की स्मृति में इस संगोष्ठी को  स्पॉन्सर -प्रायोजित किया है।
*विशेष जानकारी हेतु संपर्क करे :  सत्येन गढवी  : 9408793326 प्रशांत गढवी 9825039169*

कोई टिप्पणी नहीं:

Sponsored Ads

ADVT

ADVT