वो तेरी रोनक वो तेरी शाम-ए-दावत
मुबारक हो तुजको तेरी शहेनशाही
फकीरी में रहते कीसी से न कहते
हम फकीरों की है अलग बादशाही
फकीरों की है ये रीयाशत-ए-फकीरी
इन्हें सल्तनतों की जरुरत नाहीं
कभी कोई शख्स तेरी करे जो बुराई
परवाह न कीजे "देव" सुन दील की सदा ही..
✍🏻देव गढवी
नानाकपाया-मुंदरा
कच्छ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें