खफा खफा सी है जींदगी कुछ तो बात होगी
हर वख्त झहन में तुं है कुछ तो बात होगी
हर शब आती है सुलाने के लीए मुझे फीर खुद शब ही सो जाती है कुछ तो बात होगी
क्युं हर दर्द से रिश्ता बना रहता है मेरा
आरजु-ए-सुकुन की सजा है कुछ तो बात होगी
बडे एहतराम से छेडा है गम-ए-दील के तार को
फीर भी ये शोर-गुल क्युं कुछ तो
बात होगी
सरकते जा रहे हेै हाथों से बे-शबब "देव"
जो रिश्ते थे कभी खास कुछ तो बात होगी
@देव गढवी
नानाकपाया-मुंदरा
कच्छ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें