*जय हिंगलाज माँ जय संगत लूंग माँ*
संस्कार शिविर- 24 मई से 27 मई 2017
*सगत लुंग माँ के जन्मोत्सव* के उपलक्ष्य में उदयपुर में आयोजित होने वाले दूसरे संस्कार शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दीए गये है ।।
जिसमे 9 वर्ष से 18 वर्ष के बालक बालिका इस में भाग ले सकेंगे
3 दिन के इस शिविर में बच्चो को हमारी संस्कृति, हमारे रीती रिवाज, हमारे देवियां महापुरुष, पूजा पद्धति, सामाजिक विषयो और योग व् स्वास्थ्य के बारे में समाज के जाने माने विशेषज्ञ व् गुणीजनों द्वारा अवगत कराया जायेगा ।।
1 शिविर में बच्चो का रहना भोजन शहर भ्रमण सभी नि शुल्क है ।।
2 बच्चो व् बच्चियों के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं होगी ।
3 बच्चो व् बच्चियों को अपने साथ 3 ड्रेश एक तौलिया व् अपना ब्रश लाना है बाकी की सभी सुविद्याये चारणाचार पत्रिका व् समिति की और से उपलब्ध रहेगी ।।
4 इस शिविर में पूरे भारत वर्ष से कोई भी चारण परिवार का बालक बालिका भाग ले सकेगा ।।
5 शिविर में रजिस्टेशन के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करे -
1. महेन्द्र सिंह जी 9983921903
2. नरपत सिंह आशिया 8003993029
3. नारायण सिंह जी 9414602225
4. नरपत सिंह जी रतनु 9460840756
5. जे डी गढवी 9426704475
6. बी. डी. चारण 9983307671
7. डूंगर सिंह आशिया 9982107507
सूची व् रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कार्य सगत लूंग माँ ट्रष्ट वलदरा व् तेमडेराय सेवा संस्थान की और से किया जा रहा है !!
संस्कार शिविर से सम्बंधित समस्त व्यवस्था एवं जिम्मेदारी श्री चारण विकास परिषद एवं सोनल युवक मण्डल पालनपुर गुजरात द्वारा सयुंक्त रूप से होगी!!
जिसमें परिषद मुख्य कार्यकारी संस्था होगी!
शिविर में 100 बच्चे व् 100 बच्चियों का ही रजिस्टेशन होगा ।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे
📱7737095071
📱8003993029
📱9883921903
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें