- नाम दीया-
तेरी बेवफाई को आज वफा का नाम दीया,
आज बेजार दील को थोडा आराम दीया
आज बेजार दील को थोडा आराम दीया
फुरकत के लम्हो का दरख्त बनाकर
दरख्त की छाँव में खुद को करार दीया
दरख्त की छाँव में खुद को करार दीया
बंध अंधेरो कमरों में दफन कीया खुदको
"देव" सुराख से आयी याद तेरा पैगाम दीया..
"देव" सुराख से आयी याद तेरा पैगाम दीया..
✍देव गढवी
नानाकपाया-मुंदरा
कच्छ
नानाकपाया-मुंदरा
कच्छ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें