श्री चारण (गढवी) सेवा सदन हरिद्वार भूमि पूजन
सम्मानित चारण गढवी समाज के सभी भाईयों और बहनों !
चारणों नेक बनों; एक बनों और चारण एक धारण जैसी महान विचारधारा को साकार करने का समय आ गया हैं ।
अखिल भारत के चारण गढवी समाज ने मिलकर हरिद्वार में श्री चारण (गढवी) सेवा सदन के निर्माण का जो संकल्प लिया हैं, उसका प्रथम चरण भूमि की रजिस्ट्रेशन के साथ ही पूर्ण हो चुका हैं ।
अब द्वितीय चरण के तहत 17 मई 2018, गुरुवार तदनुसार ज्येष्ठ सुद बीज को उमा विहार, राम मंदिर के सामने, सप्तऋषि मार्ग, हरिपुर कला, हरिद्वार पर चारण समाज की देवियों(शक्तियों) और संतों के कर कमलों से भूमि पूजन (नीवं का मुहूर्त)* का आयोजन रखा गया हैं । आयोजन कार्यक्रम इस प्रकार हैं:-
दिनांक :- 17 मई 2018
वार :- गुरुवार
तिथि :- ज्येष्ठ सुद बीज
धर्मसभा समय :- प्रात: 9 बजे से ।
भूमि पूजन:- मध्याह्न 12.15 बजे (अभिजीत मुहूर्त में)
महाभोज प्रसादी:- दिन में एक बजे से ।
चारण प्रतिष्ठा के अखिल भारतीय प्रतिष्ठान के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर आप सभी की उपस्थिति सादर अपेक्षित हैं ।
CGIF प्रेरित एवं श्री केसरीसिंह बारहठ चारण सेवा संस्थान के द्वारा श्री चारण(गढवी)सेवा सदन के सभी संचालक मंडल सदस्य(ट्रस्टी) और भामाशाह इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे ।
श्री चारण(गढवी) सेवा सदन के भूमि-पूजन जैसे ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के साथ साथ अधिमास (पुरूषोत्तम मास) में सपरिवार गंगास्नान के पुण्य के भागीदार बनने के लिए दिनांक 16 मई 2018 को ही हरिद्वार पधारे ।
कार्यक्रम स्थल श्री चारण(गढवी) सेवा सदन तक पहुंचने के लिए आप गूगल मेप पर SHRI CHARAN GADHAVI SEVA SADAN लिखकर भी लोकेशन सर्च कर सकते हैं ।
सादर
श्री केसरीसींह बारहट सेवा संस्थान एवम CGIF
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें